अंतरराष्ट्रीय
ऑस्ट्रिया से आई हमारी अतिथि: उत्तराखण्ड एक “पवित्र, सुरक्षित और शांतिपूर्ण” भूमि

जब देवभूमि चमोली की सुरक्षा और शांति की तारीफ सीधे विदेश से आती है, तो हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है!
गोपेश्वर –
ऑस्ट्रिया से आईं एक पर्यटक ने चमोली जनपद मै जो अद्वितीय सत्कार से अभी भुत होकर अपने अनुभव को इन शब्दों में बयाँ किया है: कि यह एक पवित्र और आध्यात्मिक भूमि है, यहाँ आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें यहाँ कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। उन्होंने चमोली के लोगों के विनम्र व्यवहार और अद्वितीय आतिथ्य की भी जमकर तारीफ की है। चमोली पुलिस का यह निरंतर प्रयास है कि देश-विदेश से आने वाले हर पर्यटक को न केवल हिमालय की सुंदरता, बल्कि यहाँ की अटूट सुरक्षा का भी अनुभव हो। आपका यह विश्वास और सराहना ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।



