Blog
विधायक मेडिकल कालेज पहुँचे घायल बच्चो का हाल जाने

श्रीनगर गढ़वाल –
बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला गोपेश्वर -पोखरी मार्ग पर दुर्घटना मे घायल बच्चो का हाल -चाल जानने आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुँचे उन्होंने सभी बच्चो के जल्द स्वास्थ्य कमान कि है
बताते चले कि गोपेश्वर -पोखरी मार्ग पर सलना के पास खेल मे प्रतिभाग लेने आये बच्चे पोखरी से वापस अपने गाव लौटते समय वाहन् दुर्घटना ग्रस्त हो गया था घायलों को स्थानीय लोगो कि मदत से तत्काल उपचार के लिए पोखरी उप चिकत्सालय ले जाया गया उनकी स्थिति को देखते हुये सभी 6 बच्चो को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया । वहा पहुंच कर बद्रीनाथ के विधयाक लखपत बुटोला ने सभी बच्चो का स्वस्थ्य लाभ जाना ओर भगवान बद्री विशाल से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।



2 Comments