पांच दिवसीय आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली में पांच दिवसीय आधारभूत कम्यूटर प्रशिक्षण का समापन आज सोमवार को हो गया है, यह प्रशिक्षण तीन चरणों में संपन्न हुआ तीसरे चरण के प्रशिक्षण में 5 विकासखंडों से 14 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया, अपने संबोधन में कठैत ने कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब इसे विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा, कार्यक्रम समन्वयक रविंद्र बर्तवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कम्यूटर का परिचय, विद्यालयों में आईसीटी की भूमिका,फोल्डर बनाना, पेंट अप्लीकेशन, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल, शिक्षा में एआई का प्रयोग, चैटजीपीटी पर कार्य करना, ई-मेल बनाना, स्विफ्ट चैट की जानकारी, एजुकेशन पोर्टल, यू-डाइस, पीएफएमएस व कहूत एप पर क्विज बनाना व खेलना आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। ताकि विद्यालय स्तर पर कार्यों को आसान तरीके से किया जा सके।
संदर्भदाता दिनेश बधानी ने विस्तृत रूप में आधारभूत कम्यूटर प्रशिक्षण के विभिन्न प्रकरणों की जानकारी प्रतिभागियों को दी, तथा कम्प्यूटर आधारित ऑननलाइन क्विज करवाकर प्रशिक्षण को रूचि पूर्ण बनाया। पृष्ठ पोषण के रूप में नंदराम बहुगुणा पंकज परमार दलवीर बिष्ट बलबीर सिंह, महेशानंद देवराडी, दिनेश नेगी अनिल खंडूडी, ओम प्रकाश सिंह , सुखबीर सिंह आदि अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण को शिक्षकों व छात्रों के लिए लाभप्रद बताया। समापन अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र,नीतू सूद, आलोक रंजन नेगी, गोपाल कपरुवान, मुकेश राणा, रमेश चन्द उपस्थित रहे। समापन सत्र का संचालन दिनेश बधाणी द्वारा किया गया l



Good