Blog

मुख्यमंत्री की घोषणा भी हुई हवा -हवाई ,नही सुधरा हालात

ख़बर को सुनें

के एस असवाल/ गौचर –

जनपद चमोली के नगरपालिका क्षेत्र गौचर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चिकरण किये जाने की मुख्यमंत्री घोषणा पर दो साल से कार्रवाई नहीं होने पर गौचर सहित आसपास की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

चमोली जिले के प्रवेश द्वार बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चिकरण का शिलान्यास दो बार तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड तथा रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया गया। तत्पश्चात सीएचसी पैटर्न पर बने विशालकाय भवन का विधिवत उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया। गौचर व समीपवर्ती गांवों की हजारों हजार जनता को इसके उद्घाटन समारोह से आशा बंधी थी कि जल्द ही उच्चिकरण हो कर यात्रियों सहित क्षेत्र की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी। लेकिन 25 साल गुजरने व वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गौचर मेले में दो बार की घोषणाएं करने के बाद भी अभी तक इसका उच्चिकरण नहीं हो सका है। जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

यहां भाजपा सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इसके उच्चिकरण को लेकर धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल लगातार शासन प्रशासन से पत्र प्रेषित कर इस संवंध में आग्रह करते आ रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो बार की घोषणाएं होने पर भी उच्चिकरण न होना बहुत ही हैरान करने वाला जैसा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उच्चिकरण की फाइल पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है ऐ फाइल रास्ते में लटक गई है या लटकाई गई है। उनका यह कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री का भी इसके उच्चिकरण में अपनी असमर्थता जताना बहुत ही हैरान करने वाला है। इसका मतलब यह हुआ कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का कोई अर्थ नहीं है। इसका जवाब उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे को तो देना ही होगा।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर सीएचसी की सुविधाएं नहीं मिलने से पूरे क्षेत्र में शासन के प्रति लोगों में बेहद नाराजगी बनी हुई है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि क्षेत्र की समस्त जनता को अपनी इस मूलभूत अधिकार को पाने के लिऐ एकजुट होकर बिना किसी दलगत राजनीति के सड़कों पर उतरना होगा तभी जाकर हमारे हुक्मरानों की कुम्भकरणी नींद टूटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button