Blog

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवस प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रशिक्षण

ख़बर को सुनें

 

चमोली –

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति: इम्पावरिंग वूमेन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय ‘प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड पैकेजिंग’ प्रशिक्षण का आयोजन ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित गांव रानों में किया गया।

प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक धरमेन्द्र सिंह व ट्रेनर मोटिवेटर हिम्मत सिंह ने महिलाओं को बेकरी उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और लेबलिंग की विस्तृत जानकारी दी। रानो की महिलाएं अब बेकरी उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिन्हें ‘ जय मां धारीदेवी उद्योग समूह ’ नाम दिया गया है।

ट्रेनर मोटीवेटर हिम्मत सिंह (ईडीआईआई) ने बताया कि जून 2025 में आयोजित सूक्ष्म कौशल उद्यमिता विकास कार्यक्रम (MSDP) के अंतर्गत महिलाओं को बेकरी उत्पादों और मिलेट्स आधारित नमकीन व बिस्किट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मूल्य संवर्धन की तकनीकों से परिचित कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और आय सृजन के नए अवसर प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर MSDP प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

ईडीआईआई अहमदाबाद और आरवीएनएल ऋषिकेश मिलकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत महिलाएं अपने उत्पादों को बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध करा रही हैं। महिलाओं ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए अपने उत्पाद को स्थानीय दुकानों मैं रख रही है जिससे उनकी वह से बिक्री हो रही है, जिससे उन्हें आत्मविश्वास के साथ आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिला है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button