Blog
भालू ने बनाया मवेशी को निवाला , ग्रामीण दहशत मै

चमोली – विकास खंड दशोली के ग्राम पंचायत भतिग्यांला मै भालू के आतक से परेशान है ग्रामीण घास , चारा -पति व मवेशियों को जगल भेजनें से भी डर रहे है ।
भतिग्यांला गाव एस तोक मीमरानी,बराली मै जगल गये मवेशियों को होना शिकार बना दिया ग्राम प्रधान नवीन रावत ने बताया कि महेन्द्र सिंह बिष्ट के बैल को भालु ने अपना निवाला बना दिया है जिसे ग्रामीणों ने भालू की दहशत से ग्रामीण घास ,चारा -पति व मवशियों को जगल भेजनें मै भी घबरा रहे है उन्होंने वन विभाग से बैल का मुवाजा व भालू को मर गिराने का अनुरोध किया है ।ग्रामीण देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण भालू के आतंक से परेशान है व शाम होते ही घरो मै दुबक ने को मजबूर है उन्होंने वन विभाग व जिला प्रशासन से भालू के आतंक से निजात दिलाने की माग की है ।



Good