Blog
नंदा नगर मै भालू के हमले मै महिला की मौत

नंदा नगर (घाट)-
नंदानगर के तांगला गांव मै भालू ने जगल घास को गयी महिला पर किया जानलेवा हमला,मै महिला की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा नगर के तांगला गांव से है जहां पर भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमै महिला श्रीमती बसंती देवी पत्नी जगत सिंह उम्र 45 वर्ष पर हमला कर दिया जगल घास को गयी महिला पर हमला कर दिया भालू ने महिला गले पर हमला किया जिससे गले से रक्त स्राव अधिक हो गया महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लाया गया जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया है ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि भालू के आतंका से परेशान है उन्हने जिला प्रशासन वन विभाग से मृत महिला के परिजनों को उच्चित मुआवजा देने व भालू मारने के आदेश कर शिकारी तैनाद करने की माग की है


