चारधाम यात्रा में खोया iphone, पुलिस ने तकनीक और लगन से मालिक को लौटाया

चमोली –
उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा पर आए मयूर गंज, उड़ीसा के निवासी ललित कुमार महोतो पुत्र श्री उमेश चंद महोतो के लिए यात्रा थोड़ी तनावपूर्ण हो गई थी। दिनांक 24/10/2025 को उनका कीमती iPhone 13 कहीं गुम हो गया। लाखों के इस फ़ोन में न सिर्फ पैसे का मूल्य था, बल्कि यात्रा की अनमोल यादें और महत्वपूर्ण डेटा भी था।
घबराए हुए ललित कुमार महोतो ने तुरंत नंदप्रयाग चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद, चौकी प्रभारी विजय प्रकाश और कांस्टेबल जसपाल राणा ने तुरंत इसे एक मिशन बना लिया!टीम ने गुम हुए iPhone को ट्रैक करने के लिए तुरंत हाई-टेक तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया।पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास के दम पर जल्द ही फ़ोन की अंतिम लोकेशन बद्रीनाथ धाम में ट्रेस कर ली गई! लंबी दूरी और जटिल परिस्थितियों के बावजूद, पुलिस ने सफलतापूर्वक फ़ोन बरामद किया और उसे उसके असली मालिक, ललित कुमार महोतो, के सुपुर्द कर दिया।
अपना कीमती फ़ोन वापस पाकर ललित कुमार महोतो की आँखें छलक पड़ीं! उन्होंने चमोली पुलिस और विशेष रूप से SI विजय प्रकाश व कांस्टेबल जसपाल राणा का भावुकता के साथ धन्यवाद किया और उनके काम की जमकर तारीफ की।


