Blog

104 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

ख़बर को सुनें

*न्याय पंचायत आदिबद्री में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित*

प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण:जिलाधिकारी*

विभिन्न विभागीय स्टॉलो के माध्यम से लोगो ने उठाये सरकारी योजनाओं के लाभ*

चमोली-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैण की न्याय पंचायत आदिबद्री में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनसे लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और पात्र लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 104 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सड़क निर्माण में देरी, पेयजल, बिजली, बिना पानी के बिल आने, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन निर्माण जैसी शिकायतें प्रमुख रूप से रहीं।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा और निर्देश दिए कि सड़क कार्य समय पर पूरे किए जाएँ, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण हों, पूर्ति विभाग समय पर राशन उपलब्ध कराए तथा कृषि विभाग खेतों में घेरबाड़ की व्यवस्था करे। बीडीओ गैरसैण को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए गए।

ग्राम प्रधान आदिबद्री आरती बहुगुणा ने पीपलचट्टी से जुगलगढ़ तक सड़क, मैतोली गांव में कढ़ाई-बुनाई केंद्र, पार्किंग, पार्क और पेयजल व्यवस्था की मांग रखी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिंडवाली से गौर सिंह शास्त्री ने सड़क निर्माण, हाईस्कूल उच्चीकरण, पंचायत भवन और अस्पताल की मांग रखी तथा ग्राम प्रधान शिल्पाटा रेखा नेगी ने आंगनबाड़ी केंद्र की मांग की, जिन पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। गंगा सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के नलों से पानी नहीं आने की शिकायत की, जिस पर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गांव स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो रहा है और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने अधिकारियों को विभागीय समन्वय से कार्य करने की बात कही।इस दौरान नोडल अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने लोगों से भूदेव ऐप डाउनलोड करने और यूसीसी में पंजीकरण कराने की अपील की।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह रांगण सहित सभी विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button