भालु के आतंक से परेशान,भैरनी मै बैल को बनया निवाला
चमोली –
जनपद के विकास खंड नंदा नगर के 5 से 6 गावो मै भालु के आतक से ग्रामीण परेशान है गावो मै मवेशियों को गौशाला तोड़ कर उसमे घुस कर गाय – बेलो को मार रहा है। ग्रामीणों मै दहस्त का माहौल है खेत खलियानों व जगल तक नही जा पा रहे है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैरनी ग्राम पंचायत मै दीपक सिंह पुत्र मेहरवान सिंह की बैल को गौशाला मै घुस कर बैल को मार दिया है जिससे गाव मै भी दहस्त मै जी रहे है लोगों को खेत ,घास को जगल नही जा पा रहे है । भालु का आंतक भैरनी ,राजबगठी ,महड़ बगठी,गवाई,गंडासु ,सहित आस -पास के ग्रामीण परेशान है विकास खंड के नंदा नगर पहले भी 8 करीब महिलाओ को अपना शिकार बनाया गया है । क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह रावत ने बताया कि भालु का इतना आतंक है कि लोग घरो से निकल ने मै भी डर रहे है । राजबगठी प्रधान महाबीर रावत ,सरपंच जीतेन्द्र रावत , महदबगठी प्रधान गोरव सती सकण्ड के प्रधान नीरज फर्स्वान ने भालु को मरने की वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा कि माग की है ।


