Blog
डीएम और एसपी ने किया थाना नंदानगर का संयुक्त निरीक्षण, नए भवन हेतु भूमि का मुआयना

चमोली –
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार द्वारा थाना नंदानगर का संयुक्त निरीक्षण किया गया। दोनो अधिकारियो ने पुलिस के नये भवन के निर्माण हेतु चयनित भूमि का सयुंक्त मुआयना किया ।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने थाना परिसर पहुँचकर थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना तथा अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इसके उपरांत, थाना नंदानगर के नए भवन के निर्माण हेतु चयनित भूमि का भी संयुक्त मुआयना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य एवं आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।


