Blog
राज्य सभा सासंद ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षाण

थराली – थराली क्षेत्र मै आपदा प्रभावितों से मिलकर जल्द से जल्द जन जीवन को पटरी पर उतने की अपेक्षा की उन्होंने भ्रमण के दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों की नुकसान हुई सम्पत्ति का भी जायजा लेने के निर्देश दिया ।
प्रदेश से राज्य सभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने आपदा ग्रस्त थराली क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा प्रभावित लोगों से मिले ओर उनकी समस्या सुनी ओर हर सम्भव मदद का भरोशा दिलाया उसके बाद सांसद हेली से मौपाटा क्षेत्र देवाल मै आई आपदा का भी निरीक्षाण किया उनके साथ थराली विधायक भूपाल राम टमाटा व तहसील के कर्मचारियों मौजूद रहे ।


