Blog

बुग्यालो मै हो मनवीय हस्तक्षेप कम से कम -डॉ अभिषेक त्रिपाठी

महाविधालय व बी एड विभाग सयुंक्त तत्वाधान मै आयोजित गोष्टी

ख़बर को सुनें

गोपेश्वर –

मैती  समूह एवं बी०एड० विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में बुग्याल संरक्षण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यलय मै आयोजित कार्यक्रम के संयोजक प्रो० अमित कुमार जायसवाल ने उत्तराखंड में उपस्थित विभिन्न बुग्यालों जैसे वेदिनी बुग्याल, पनार बुग्याल आदि के संरक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री राकेश गैरोला जी ने बुग्यालों की महत्ता , ग्लोबल वार्मिंग, जी ई पी, ग्रीनहाउस इफेक्ट जैसे विषयों पर अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ० अभिषेक त्रिपाठी द्वारा भी बुग्यालों के संरक्षण एवं महत्ता पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत भी टेलिफोनिक माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े व बुग्याल संरक्षण के विषय में अपने व्यक्त किए ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एम०पी० नगवाल ने प्रकृति के संसाधनों को संरक्षित कर व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित बनाने के लिए अभिप्रेरित किया।

बुग्याल संरक्षण दिवस के अवसर पर गिरी गंगा गौरव सम्मान 2025 की घोषणा की गई, जिसके लिए पत्रकार क्रांति भट्ट , लक्ष्मण सिंह नेगी , छायाकार हरीश भट्ट , पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट का चयन किया गया। इसी दौरान बुग्याल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग में जसवंत ने प्रथम , सृष्टि ने द्वितीय व जयश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में जिज्ञासा ने प्रथम आस्था ने द्वितीय बहुत दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो० चंद्रावती जोशी, संचालक के रूप पे डॉ० विधि ढौडियाल, डॉ० डी० एस० नेगी, डॉ० आर० के० यादव, डॉ० अखिलेश कुकरेती, डॉ० अखिल चमोली, डॉ० एस० एल० बटियाटा, डॉ ० चंद्रेश जोगेला, डॉ० सबज कुमार सैनी, डॉ० सरिता पंवार, डॉ० हिमांशु बहुगुणा , डॉ० कुलदीप नेगी, डॉ० ममता असवाल, डॉ० नाभेंद्र गुसाईं ,डॉ० प्रियंका उनियाल, डॉ० समीक्षा, डॉ० बबीता, डॉ० रुपिन उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button