आर्मी कैंटीन थराली में कार्यरत एक हवलदार पर गलत नियत से अनुचित आचरण और छेड़छाड़ का आरोप
*थराली में नाबालिग से छेड़छाड़: सेना कैंटीन के हवलदार के विरुद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई, POCSO व BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज
थराली –
थाना थराली में बाल यौन अपराध से संबंधित एक अत्यंत संवेदनशील मामला प्रकाश में आया। पुलिस को वादिनी द्वारा एक लिखित तहरीर प्रस्तुत की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ आर्मी कैंटीन थराली में कार्यरत एक हवलदार द्वारा गलत नियत से अनुचित आचरण और छेड़छाड़ की गयी ।
घटना की गंभीरता और नाबालिग की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, थाना थराली पुलिस ने तहरीर प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 26/2025 के तहत कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दर्ज की गई प्रमुख धाराएं:
धारा 74, भारतीय न्याय संहिता (BNS): (यह धारा यौन अपराधों से संबंधित गंभीर अपराधों को कवर करती है
धारा 7/8, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act): यह धाराएं नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में लगाई गई हैं, जो आरोपी को सख्त दंड के दायरे में लाती हैं।
मामले की संवेदनशीलता और पीड़िता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए, एस पी के निर्देशानुसार, विवेचना की जिम्मेदारी तत्काल उपनिरीक्षक ् सुधा बिष्ट को सुपुर्द की गई है। विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पीड़िता और उसके परिवार को किसी भी प्रकार के दबाव का सामना न करना पड़े और संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए निष्पक्ष और त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जा रहा हैं विवेचना अधिकारी आवश्यक साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और पीड़िता के चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर रही है
जनपद पुलिस बाल अपराधों के मामलों में अत्यंत संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाती है। हम पीड़ित पक्ष को आश्वस्त करते हैं कि आरोपी चाहे किसी भी पद या संस्था से जुड़ा हो, कानून के अनुसार उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हमारी प्राथमिकता पीड़िता की सुरक्षा, उसकी निजता का संरक्षण और उसे त्वरित न्यायिक राहत उपलब्ध कराना है। पीड़ित परिवार को आवश्यक कानूनी सहायता और परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है।जनपद पुलिस समाज में शांति, सुरक्षा और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


