अंधेरे में उजाला बनी संवेदनशील पहल, दीपावली पर आपदा पीड़ितों तक पहुँची उम्मीद की रोशनी

चमोली –
नन्दानगर क्षेत्र की हालिया आपदा ने कई परिवारों का सब कुछ छीन लिया। टूटी छतों और बुझ चुके दीपों के बीच अब भी अंधेरा पसरा हुआ था।
इसी बीच नई दिल्ली निवासी *श्रीमती नूपुर अग्निहोत्री* (गुरु कृपा एंटरप्राइज, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया) ने *थानाध्यक्ष बद्रीनाथ श्री नवनीत भण्डारी* से सम्पर्क कर यह इच्छा जताई कि वे इन प्रभावित परिवारों के जीवन में थोड़ी सी रोशनी पहुँचाना चाहती हैं।जिसके पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा प्रभावित परिवारों के बारे में उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बीकेटीसी के तोषा खाना प्रभारी श्री संजय तिवारी के माध्यम से आज दिनांक 19.10.2025 को दीपवाली के अवसर पर नन्दानगर के धुर्मा क्षेत्र में श्रीमती नूपुर अग्निहोत्री द्वारा प्रदान की गयी। *48 नाइट हैंड-हेल्ड सर्च लाइट्स* आपदा प्रभावित परिवारों को भेंट की गईं। यह केवल सर्च लाइट्स नहीं, बल्कि विश्वास और संवेदनशीलता का प्रतीक हैं। दीपावली के अवसर पर मिली यह रोशनी उन परिवारों के लिए अंधेरे में उम्मीद की किरण बनेगी, जिन्हें आपदा ने गहरी चोट पहुँचाई है।
यह उपहार उन्हें याद दिलाएगा कि उनकी पीड़ा और संघर्ष केवल पहाड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि दूर-दराज़ बैठे लोग भी उनके साथ खड़े हैं।चमोली पुलिस इस मानवीय पहल के लिए श्रीमती नूपुर अग्निहोत्री का हृदय से आभार व्यक्त करती है। उन्होंने भविष्य में भी देवभूमि के लिए सेवा और सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया है।


