जखोली के मथ्या गांव बजीरा व स्यालदूरी को मिली सड़क की स्वीकृति
विधायक भरत सिंह चौधरी का ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

बीरेंद्र राणा / जाखोली
रुद्रप्रयाग जनपद के अन्तर्गत विकासखण्ड जखोली के बजीरा गांव के लोगों की कई साल से चली आ रही सड़क की मांग अब पूरी होने की उम्मीद जग गई है। विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयास से पीएमजीएसवाई के तहत ममणी जखोली मोटर मार्ग के किमी 2 से मथ्या गांव स्यालदूरी को जोड़ने वाली सड़क की भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क से मथ्या गांव,स्यालदूरी व नागेन्द्र इंका बजीरा के साथ गांव ही अन्य कई तौकौं को इस सड़क मार्ग से लाभ मिलेगा। सड़क स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत बजीरा प्रधान विजया देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बजीरा वार्ड सरोजनी नेगी,नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर,भाजपा नेता शूरवीर सिंह रावत,पुष्पेन्द्र सिंह राणा, बलवीर सिंह रावत,मनोज नेगी,प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह नेगी,राशिसं के पूर्व मंत्री शिव सिंह नेगी, प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश राणा,नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष भगतसिंह राणा,पूर्व प्रधान दिनेश चौहान,नागेन्द्र देवता रावल बसंत राणा,उप प्रधान दिनेश राणा,शंकर सिंह पुण्डीर,महावीर सिंह राणा,जयकृत सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल नेगी,बीरेंद्र सिंह रावत,दिलवरी लाल,जितेन्द्र सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी,कलम सिंह राणा, देवेन्द्र सिंह चौहान, केदार सिंह चौहान,महिपाल चौहान,दरमान सिंह नेगी,सचिन सिंह रावत, शिव सिंह रावत, बलवीर सिंह राणा, अंकुश राणा, रमेश रावत आदि ने विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया है कि मथ्या गांव, स्यालदूरी व नागेन्द्र इंका बजीरा सहित अन्य तौक में चार किमी सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत किया जाएगा। सड़क की भारत सरकार से स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी व सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें सड़क के अभाव में मथ्या गांव स्यालदूरी के ग्रामीणों को पैदल खड़ी चढ़ाई कर आवाजाही करनी पड़ती थी,जिससे बुजर्गों,बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। साथ ही कहा की सरकार ने 2026 तक लक्ष्य रखा है कि हर गांव सड़क से जुड़े और इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा सड़कों पर कार्य चल रहा है और जखोली विकासखण्ड में सबसे ज्यादा गांव सड़क से जुड़ चुके हैं। शेष गांवों को भी जल्द सड़क से जोड़ा जायेगा।


