गावो के विकास का मानक वहा की सभ्यता हो – डॉ शैलेन्द्र
चमोली – उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा युवा जनप्रतिनिधि ( पंचायत) सम्मेलन का आगाज करते हुये मुख्य वक्ता डॉ शैलेन्द्र जी ने ग्राम स्वराज व ग्राम पंचायतो के विकास को कैसे तय किया जाय व विकास किसे कहे जैसे विषय कुछ मूल मंत्र बताये।
राजकीय प्रोद्योगिक संस्थान कोठियाल सैन मै आयोजित उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा युवा जनप्रतिनिधि पंचायत सम्मेलन मै मुख्य बक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द जी ने कहा कि व्यक्ति निर्माण कि कार्य पद्धति ,कुटुंब प्रबोधन, स्वाधारित जीवन, नागरिक कर्तव्य बोध जैसे विषयों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज के विकास का मानक यह नही कि वहा सडके व व्यवस्था कैसी है बल्कि वहा के लोग गाव मै शिक्षा ,जल प्रबंधन, स्व रोजगार जैसी योजनाओं पर कितना काम हुआ इस मौके पर संघ के प्रांत सेवा प्रमुख पवन जी ,विभाग प्रचारक मनोज जी ,जिला प्रचारक मिथलेश जी , जिलापंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ,नगरपालिका के अध्यक्ष संदीप सिंह रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह बर्तवाल, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी ,जिलापंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मन खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिक्रम बर्तवाल, पूर्व प्रमुख नंद सिंह बिष्ट, जिला कारवा विक्रम नेगी दशोली प्रमख विनीता देवी , प्रधान राजबगठी महाबीर रावत ,सरतौली महेंद्र बिष्ठ ,अतुल शाह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनोद कंवासी ने किया ।


