Blog
तमकनाला मै बनी झील,प्रशासन लगा झील तोड़ने मै


चमोली –
शनिवार को प्रातः लगभग 9:30 बजे तहसील जोशीमठ अंतर्गत तमकनाला के निकट धौली गंगा नदी में भूस्खलन के मलबे से अवरोध उत्पन्न होने और एक अस्थायी झील निर्मित होने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल उच्च स्तरीय कार्यवाही की गई।
निरीक्षण में यह पाया गया कि तमकनाला में भूस्खलन के कारण नदी का प्रवाह आंशिक रूप से अवरुद्ध हुआ है, जिससे घीली गंगा और धौली गंगा के संगम पर लगभग 300 मीटर लंबी, 60 मीटर चौड़ी और लगभग 3 मीटर गहरी एक झील बन गई है। वर्तमान में नदी का जल प्रवाह 15 मीटर प्रति सेकंड है।झील के मुहाने से मलबा हटाकर जलधारा के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए मशीनें (अर्थमूवर) तैनात कर दी गई हैं।मशीनों द्वारा नदी के प्रवाह मार्ग को तत्काल 30 मीटर तक चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।



Good news