बाइक सवार चार मै से 2 की मौत

चमोली –
देर रात्रि समय 10:00 बजे थाना गोपेश्वर क्षेत्रांतर्गत बस अड्डे के निकट घिंघराण रोड पर मोटर साइकिल सवार चार लोग घायल हो गये जिन मै से 2 की मौत हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपेश्वर नये बस अड्डे के पास दो मोटर साईकिल के टककराने से उसमे सवार चार लोग घायल हो गये जिसमे बजाज अवेंजर, संख्या UK07BT8076) तेज गति से सड़क किनारे खड़ी महिंद्रा पिकअप संख्या UK07T9145 से टकरा गई, जिसमें मोटर साइकिल सवार 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों द्वारा चार व्यक्तियों को जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया, जहां परीक्षण के उपरांत डॉक्टर द्वारा समीर कुमार पुत्र कली राम उम्र 14 वर्ष निवासी ब्रह्मसैण तथा उज्जवल पुत्र महिपाल उम्र 19 वर्ष निवासी ब्रह्मसैण गोपेश्वर को मृत घोषित कर दिया । जिसके उपरांत मृतकों के शव को मोर्चरी में रखकर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । मोटरसाइकिल सवार दो अन्य अमन पुत्र सूर्य भारती उम्र 18 वर्ष निवासी ब्रह्मसैण गोपेश्वर एवं सागर पुत्र संदीप उम्र 18 वर्ष निवासी ब्रह्मसैण गोपेश्वर का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार चल रहा है।


