Blog
बाम पंथी दलों ने किया मनरेगा जैसे बिल का विरोध

चमोली –
वामपंथी पार्टियों के देशव्यापी विरोध दिवस के तहत केन्द्र की सरकार द्वारा मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कानून के स्थान पर विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) 2025 (VB-G RAM G) कानून पारित किये जाने के विरुद्ध जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि की भाजपा सरकार विकसित भारत फॉर गारंटी रोजगार 2025 का पुरजोर विरोध कर इसे निरस्त किया जाय , मनरेगा को सर्व भोम योजना बनाकर 200 दिन का रोजगार व 600 रुपया प्रतिदिन की मजदूरी देने की माग की है ज्ञापन दाताओं में सी पी आई के चमोली सचिव भरत सिंह कुंवार, सह सचिव मदन मिश्रा , सीपीआई ममएल लिबरेशन के सचिन अतुल शाह के हस्ताक्षर है


