उत्तराखंड

हाइस्कूल व आवशीय भवानो को खतरा हुआ पैदा

लगभग एक दर्जन आवसीय भवन है भूसखलन कि जद मै

ख़बर को सुनें

के ऐस असवाल गौचर

 जनपद चमोली की पोखरी विकास खंड के  ग्राम क्वैंठी हाईस्कूल एवम कई आवासीय भवन हैं भू धंसाव की जद में  आगये है जिससे विधलायल सहित कई आवशीय भवनो को खतरा हो गया है

जनकारी के अनुसार  चमोली जनपद के विकास खंड  पोखार  ग्राम पंचायत के  क्वैंठी राजकिय मध्यमिक  हाईस्कूल एवम क्वैंठी तोक काण्डा गांव में कई आवासीय भवन एवम गौशालें भू धंसाव की चपेट में आ चुके हैं विगत कई दिनों से भारी लगातार वारिश होने के कारण जूनियर हास्कूल का नव निर्माण भवन धंसने के कागार पर है गांव के ग्रामप्रधान मुकेश रावत ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात्रि की तेज बारिश से कई आवासीय भवनों एवम गौशालों में दरारें आचुकी हैं वहीं काण्डा के ग्राम प्रधान कल्याण सिंह रावत का कहना है कि गांव के वलवन्त सिंहरावत रणवीर सिंह रावत जयेश रावत रवि रावत कुंदन सिंह बलवीर सिंह बिरेन्द्र सिंह गोपाल सिंह संदीप सिंह के आवासीय भवनों में बड़ी दरारें आने भारी खतरा उत्पन्न हो गया है समाज सेवी गोकुल सिंहनेगी ने बताया कि रात को लोग डर के मारे सोनहीं रहे हैं और अभी तक प्रशासन की ओर से कोईभी पुख्ता इंतजाम नहीं हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button