
गोपेश्वर –
जनपद चमोली पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है स्मैक के साथ एक युवक को 71000 की कीमत पकड़ा गया है पुलिस इस सफलता को बड़ी कामयाबी मान रही है पुलिस कप्तान ने कहा नशे के खिलाप चलता रहेगा अभियान ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशामुक्त अधियान के तहत पुलिस समय -समय पर चैकिंग अभियान चला कर नशा तस्करो के खिलाप अभियान चलती रहते है जिसका परिणाम है कि कर्णप्रयाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चौकी गौचर प्रभारी उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिदोली मोटर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्कूटी संख्या *UK 11B 3772* सवार युवक पुलिस की नज़र में आया। रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 07.11 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य ₹71,000/-) बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अक्षय कुमार पुत्र हरदीप कुमार, निवासी पनाई गौचर, उम्र 29 वर्ष बरामद अवैध स्मैक के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में *मु0अ0सं0–49/25, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट* में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय में पेश किया जा रहे पुलिस टीम मै उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी गौचर, हे0कां0 दीवान सिंह, कां0 संतोष शामिल थ
पुलिस अधीक्षक सर्वेश्वर पवार ने कहा कि जनपद चमोली में नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस का अभियान लगातार जारी है और नशे के सौदागरों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। समाज और युवाओं को इस ज़हर से बचाने की मुहिम में चमोली पुलिस हर समय तत्पर है। आमजन से अपील है कि नशे से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”



Pulis ki good weak
Police ka karya sarahniy
Shi Kiya