चेक बाउंस मामलों में लंबे समय से फरार आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे*

कर्णप्रयाग।
अपराधियों पर शिकंजा कसने और माननीय न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए चमोली पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर एन.आई. एक्ट (चेक बाउंस) से जुड़े दो गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ले लिया।
मंगलवार को कर्णप्रयाग पुलिस टीम ने माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के न्यायालय से जारी वारंट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी जयवीर सिंह ठाकुर पुत्र धन सिंह को उसके निवास स्थान ग्राम बमोथ से गिरफ्तार किया। वही सोमवार को कर्णप्रयाग पुलिस ने राजधानी देहरादून में दबिश देकर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली के न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंट के आधार पर पुलिस टीम ने दिनेश नयाल पुत्र तेज सिंह को एफ.आर.आई क्षेत्र, देहरादून से धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से कंडोली, अधोईवाला (देहरादून) का निवासी है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।
दोनों गिरफ्तार वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस टीम मै अपर उपनिरीक्षक पंकज कुकरेती, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल प्रदीप बहुखण्डी शामिल थे ।


