Blog

77वें गणतंत्र दिवस का कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ भव्य आयोजन

संविधान हमें न केवल अधिकार प्रदान करता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों और आपसी सौहार्द के साथ जीवन जीने की सीख भी देता:जिलाधिकारी*

ख़बर को सुनें

चमोली –

77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को संविधान के मूल्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रिटिश शासन के समय भारत को विविधताओं के कारण शासन चलाने योग्य नहीं माना जाता था, किंतु हमारे संविधान निर्माताओं ने देश को एक सशक्त, समावेशी और लोकतांत्रिक संविधान प्रदान किया। यही संविधान बीते 77 वर्षों से देश में शांति, सद्भाव और समरसता बनाए रखने में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान हमें न केवल अधिकार प्रदान करता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों और आपसी सौहार्द के साथ जीवन जीने की सीख भी देता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष जनपद के लिए अनेक दृष्टियों से चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी सभी एकजुट होकर कार्य करते हुए जनपद को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा शहीद पार्क में माल्यार्पण कर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button