भालू के हमले में घायल छात्रों से सीएम ने फोन पर की बात, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पोखरी।
जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में भालू के हमले में घायल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर वार्ता कर हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सर्वेश कुमार दुबे और उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहन सिंह नेगी वन कर्मियों के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और अभिभावकों व ग्रामीणों से बातचीत कर विभागीय मदद का भरोसा दिलाया। विदित है । कि सोमवार को विद्यालय परिसर में भालू ने कक्षा छह के छात्र आरब पुंडीर पर हमला कर उसे उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया था। आरब को बचाने के दौरान कक्षा आठ की छात्रा कुमारी दिब्या चौधरी भी घायल हो गई थी। इससे पहले छात्र देवेश पर भी स्कूल जाते समय भालू ने हमला किया था। डीएफओ ने आरब पुंडीर, उसकी माता नीमा देवी, कुमारी दिब्या चौधरी व उसके पिता यदुवीर चौधरी सहित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए हरिशंकर क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया।अधिकारियों से बातचीत के दौरान आरब और दिब्या पूरी तरह निर्भीक नजर आए। दोनों बच्चों के चेहरे पर किसी प्रकार का भय नहीं दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में डर का माहौल नहीं है और बच्चों ने साहस के साथ रात गुजारी।
प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक प्रदीप रावत व दो राजस्व उपनिरीक्षकों को गांव में तैनात किया गया है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल, आनंद सिंह रावत, वन आरक्षी प्रकाश कंडारी, मकर सिंह राणा, ग्राम प्रधान रिंकी देवी ,भरत सिंह चौधरी, यदुवीर सिंह, नीमा देवी,सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।


