Blog
रत गांव व डुंगरी के बीमार दो लोगों को हेलीकाप्टर से भेजा जौली ग्रांट
जिन गांवो मै सड़क मार्ग बंद उन गावो को पहुंचाई जा रही है राहत समग्री

थराली –
रविवार को तहसील प्रशासन द्वारा रतगांव एवं डूंगरी से दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। मरीजों को सुरक्षित एवं समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम लगातार सक्रिय है।
एसडीएम थराली पंकज भट्ट ने जानकारी दी कि तहसील प्रशासन की ओर से रतगाँव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट भी वितरित की गई।उन्होंने बताया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा जरूरतमंदों तक शीघ्र मदद पहुंचाना प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क संपर्क मार्ग से कटे सभी दुरस्त गाँवों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।



Good wrak