अमर शहीद के सहादत दिवस मै किया याद,सस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चमोली – अमर शहीद अनुसुया प्रसाद महाबीर चक्र के सहादत दिवस पर बैरास कुंड महादेव प्रांगण मै आयोजित दो दिवसीय मेले का आयोजन कार्यक्रम मै मुख्यथिति जिलापंचत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने शुभारम्भ किया ।
मेले के आयोजन सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अमर शहीद दिवस 1971 मै शहीद अनुसुया प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने शहीद के देश को अपने सब से बड़े बलिदान देकर देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया है ये बीर सपुतो से देश की सीमाएं सुरक्षित रहती है हमारा कर्तव्य है कि हम उन महान नायकों को हमेश याद करे कार्यक्रम मै पूर्व कप्तान सुरेंद्र सिंह रावत ने भारतीय सेना को गोरवावित करने वाले बीर सपूतो की वजह से देश सुरक्षित है उन्होंने कहा है कि गढ़वाल मै ऐसे बीर ने जब भारत मा पर आच आई तब -तब अपने प्राणो की बाजी देकर देश को सुरक्षित रखा । इस मौके पर पूर्व कप्तान् करण सिंह, सहित गौरव साली सेनानी व बीरांगनए सहित उपस्थित थे इस मोके पर ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चो द्वारा रगारगा प्रोग्राम भी आयोजित किया गया ।



