Blog

सड़क पर गुंडागर्दी करने वाले को भेजा जेल

ख़बर को सुनें

चमोली –

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ असामाजिक तत्व कोठियाल सैण में आपसी रंजिश के चलते सड़क पर गाली-गलौज और मारपीट कर जनता में दहशत फैला रहे  व्यक्ति को भेजा जेल ।

वीडियो के सामने आते ही कोतवाली चमोली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच प्रारंभ की।पुलिस की सक्रिय कार्यवाही के दौरान सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी करने वाले युवक की पहचान शादाब पुत्र निषाद, निवासी नियर पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति द्वारा लोक शांति व्यवस्था भंग करने, सार्वजनिक स्थान पर मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने के अपराध में, कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा उसे धारा 170 भारतीय न्याय संहिता (BNSS) के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेजा गया है।

पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। वादी धीरज कुमार पुत्र धनी लाल निवासी ग्राम तिलफारा की शिकायत पर कोतवाली चमोली में शादाब और अन्य संबंधित 6 व्यक्तियों के खिलाफ के खिलाफ मु0अ0सं0 31/2025, धारा 115(2), 191(2), 324(2), 351(2), 351(3), 352 BNSS सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*एसपी चमोली का स्पष्ट निर्देश:*-

“यह गिरफ्तारी उन सभी लोगों के लिए कठोर चेतावनी है जो सोचते हैं कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कानून को अपने हाथ में ले सकते हैं। गुंडागर्दी और अराजकता चमोली की सड़कों पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा संदेश साफ है: कानून तोड़ने की हिम्मत न करें, वरना आपका अगला ठिकाना जेल होगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button