75 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन विकासखंड गैरसैंण के किरसाल् मै

*चमोली –
जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण के किरसाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया। कुल 75 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रहीं, जिनका गंभीरता से संज्ञान लिया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान किये गए। जिला होम्योपैथिक विभाग द्वारा 71, जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 27 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 70 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें चिकित्सीय लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिला पूर्ति विभाग ने 12 लोगों की राशन कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान किया जबकि समाज कल्याण विभाग ने 50 व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया।
कृषि विभाग की ओर से 26 किसानों को खुरपा, दरांती और कुदाल जैसे कृषि उपकरण वितरित किए गए। मनरेगा के माध्यम से 27 लोगों को केवाईसी संबंधी जानकारी प्रदान की गई और जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से 11 लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बंधित आवश्यक जानकारीउपलब्ध कराईं गयी। पंचायती राज विभाग द्वारा 37 परिवार रजिस्टर संबंधी कार्य निस्तारित किए गए तथा उद्यान विभाग द्वारा माध्यम से 4 लोगों,पशुपालन से 17 लोगों को लाभ पहुंचाया गया। श्रम विभाग द्वारा 20 लोगों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गयी।
शिविर के सफल संचालन में ब्लॉक प्रमुख श्री मती दुर्गा देवी रावत, भल्सो वार्ड से जिला पंचायत सदस्य श्री मती बिसम्भरी देवी, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़, खंड विकास अधिकारी पवन कंडारी सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


