शौर्य जागरण यात्रा गौचर से कर्णप्रयाग तक भव्य उत्साह के साथ प्रारम्भ

गौचर/कर्णप्रयाग:/के एस असवाल
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा आज गौचर से कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर भव्य उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारम्भ हुई। यात्रा की शुरुआत गौचर दतपुर से हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पहुँची। यहाँ बजरंग दल एवं वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ यात्रा कर्णप्रयाग की ओर प्रस्थान कर गई।
गौचरवासियों ने यात्रा को देखने और उसका समर्थन करने के लिए भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में सुरक्षा, संस्कार और एकता का संदेश भी देती है।
यात्रा का सांस्कृतिक महत्व
शौर्य जागरण यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है। यह यात्रा देवभूमि में वीरता, धर्मरक्षा, सामाजिक संगठन और सांस्कृतिक जागरण का संदेश लेकर निकलती है। साथ ही, यह महिलाओं, बच्चों तथा कमजोर वर्गों की सुरक्षा और समाज में जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर देती है।
विशिष्ट नेतृत्व एवं उपस्थितिगण
यात्रा का नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक – श्री शुभम बुटोला, सभासद मुख्य बाजार गौचर, वार्ड संख्या 6 श्री विनीत रावत, पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल गौचर और दीपक गौड़ – नगर संयोजक बजरंग दल गौचर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
वीएचपी जिला अध्यक्ष – श्री प्रताप लूथरा (आपके दिशा निर्देश में संगठन ने काम किया)
श्री प्रकाश गौड़ विश्व हिंदू परिषद
सेमवाल जी विश्व हिंदू परिषद,खंडूरी जी – नवनिर्वाचित प्रधान संग अध्यक्ष,श्री रोशन सिंह बिष्ट विश्व हिंदू परिषद, रजत सारस्वत, कृष्णा गौड़, ध्रुव सेनवाल, अर्जुन, कार्तिक कनवासी, गौरी, अमित नेगी, अंकित कंडारी, सत्याम नेगी
इसके अतिरिक्त एबीवीपी कर्णप्रयाग टीम भी यात्रा में शामिल रही।
मुख्य रूप से उपस्थित:
संयोजक – अंशुल रावत, अध्यक्ष – लक्ष्मण सभी कार्यकर्ता
स्थानीय नागरिकों का समर्थन:
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्पवर्षा और नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया। क्षेत्र में धर्म, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई इस यात्रा ने पूरे मार्ग में उत्साह का वातावरण बनाया।


