Blog
मुख्या मंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन मै तीन बच्चो को मिली सफलता
नागनाथ पोखरी इंटर कालेज के प्रतिक भंडारी ने जिले मै लिया तीसरा स्थान

चमोली –
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्र वृत्ति योजना 2025-26 के लिए राजिकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी कक्षा 9 के प्रतीक भंडारी मे जनपद मै तीसरा स्थान पाकर विधालय ही नही जिले का नाम रोशन किया है ।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्र वृत्ति योजना 2025-26 के लिए चयनित होने पर विधालय परिवार द्वारा सभी बच्चो का समान किया गया विधयाल के पीएम श्री अ. उ. रा.आ.इ. का. नागनाथ पोखरी से कक्षा-9 से प्रतीक भण्डारी व अंशिका तथा कक्षा-6 में रक्षित व वंशिका चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जी.एल. शैलानी जी एवं समस्त गुरुजनों ने खुशी व्यक्त की है। प्रतीक भण्डारी ने पूरे जनपद में तीसरा तथा विकास खण्ड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।


