स्प्यूरियस एवं अधोमानक दवाइयों की रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण

चमोली –
आयुक्त एवं अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के तहत सोमवार को जनपद चमोली में औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट द्वारा गोपेश्वर स्थित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाओं की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था एवं अभिलेखों की जांच की गई तथा 04 औषधियों के नमूने परीक्षण हेतु राज्य विश्लेषण शाला देहरादून भेजे गए।
औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाओं के उचित रखरखाव, तापमान नियंत्रण और लाइसेंस शर्तों के पालन संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तुरंत औषधि प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने बताया कि NSQ (Not of Standard Quality) एवं Spurious (नकली) दवाओं की रोकथाम विभाग की प्राथमिकता है, जिसके लिए ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे


