Blog
बाइक सवार दो युवक घायल

चमोली – शादी समारोह से आ रहे बाइक सवार दो युवक बिपरीत दिशा से आ रही स्विफट डिजायर वाहन से टक राने से बुरी तरह घायल हो गये है ।जिनको स्थानीय लोगो की मदद से जिला चिकित्सालय स्थानीय वाहन से भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नुजमूला रोड से आ रहे दो बाइक स्वार अधिक गति होने के चलते दूसरे वहाँ को ओभर टेक करने पर बिपरीत दिशा से आ रहे स्विफट डिजायर से जा टकराई दोनो युवक शादी समारोह मै शमिल हो कर अपने गाव रामनी नंदा नगर जा रहे थे। दोनो बुरी तरह घायल बताये जा रहे है 108 को सूचना करने पर 108 उयलब्ध नही हो पाया तो स्थनीय लोगो ने दोनो घायलों को दूसरे वाहन मै रख कर उन्हे जिला चिकित्सालय भेज दिया है।



