
नंदा नगर (घाट)
सिद्ध पीठ कुरुड़ का आज विधिवत माता के जगरो के साथ महिला मंगलदल कुरुड़ की कलस झांकी के पश्चात विधिवत उद्घाटन हो गया मेले का उद्घाटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह रौतेला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया दौरान शिक्षण संस्थाओं द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किये इस
इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती हेमा देवी नरेश गौड़ मंदिर कमेटी अध्यक्ष बधान बरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह रावत बरिष्ठ पत्रकार विजय प्रसाद मंडोली धनीराम राम गौड़ पारेश्वर गौड़ अशोक प्रसाद गौड़ पूर्व प्रधान श्रीमती रेखा गौड़ सामाजिक कार्यकर्ता शिवलाल स्नेही राजेश गौड़ सत्य प्रसाद गौड़ राकेश गौड सुरेंद्र सिंह बिष्ट राजेन्द्र प्रसाद गौड़ सहित अन्य सामाजिक प्रबुद्धजन उपस्थित थे मेले में मुख्य अतिथि के ने सभी क्षेत्रवासियों से लोकजात मेले को सफल बनाने हेतु एकजुट होने की अपील की तथा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज कुरुड़ मेले को राजकीय मेला घोषित कर समस्त क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है साथ ही आगामी वर्ष 2026 में हिमालयी महाकुंभ नंदादेवी राजजात को सुब्यवस्थित एवम कुरुड़ को पर्यटन के नक्शे में दर्ज करने तथा बड़ी जात को कुरुड़ से प्रारंभ करने बिषयक भी चर्चा की तथा सभी से एकजुट होकर इस महाकुंभ को सफल बनाने की बात कही इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुरुड़ सरस्वती शिशु मंदिर नंदानगर हिमालय उदय चिल्ड्रन अकादमी राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज कुंडबगड हाई स्कूल सुंग ल्वाणी प्राथमिक विद्यालय मथकोट कुमजुग प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल कुमजुग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों ने प्रतिभाग किया


