सुगी मै निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" अभियान के तहत आयोजित

गौचर। के एस असवाल
*”स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत पंचायत भवन सूगी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूगी ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया*
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सूगी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सूगी के पंचायत भवन में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान थीम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पहुंचे लाभार्थियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, योग के प्रति जागरूकता, औषधीय वितरण तथा बच्चों को पोषण संबंधी जानकारियां तथा महिलाओं को मानसिक, शारीरिक पोषण संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
यह स्वास्थ शिविर डॉक्टर हेमू रावत, फार्मेसी अधिकारी कु. लक्ष्मी तथा सेवक मुकेश चन्द्र थपलियाल की मौजूदगी में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 26 लोगों ने लाभ लिया, जिसमें मुख्यतः सोबती चौहान, गंगोत्री देवी, राजुला देवी, नन्दन सिंह, ज्ञान सिंह, बीना देवी आदि ने भाग लिया।



