एक सूत्रीय माग को लेकर शिक्षको ने किया चाक डाउन आंदोलन शुरु
मागे पूरी न माने जाने तक रहेगा आंदोलन जारी


महाबीर् रावत
गोपेश्वर – राजकीय शिक्षक सगठन के आवाहन पर जिला कार्यकारणी चमोली ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध करते हुये समस्त माध्यमिक विधालयों मै चाक डाउन व कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरु कर दिया है
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जनपद के सभी माध्यमिक विधालयो मै एक सूत्रीय मागो को लेकर आंदोलन शुरु होगया है जिसके तहत 18 अगस्त से चाक डाउन विधालयों मै 25 अगस्त हो विकास खंड शिक्षा अधिकारी मै आंदोलन 27 अगस्त से जनपद मुख्यालयों पर 29 अगस्त से मंडल मुख्यालयों पर धरना व घेराव 1 सितम्बर् से शिक्षा निदेशालय देहरादून मै जनपद वार धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है 1 सितंबर को जनपद देहरादून,बागेश्वर व रुद्रप्रयाग 2 सितंबर को जनपद टिहरी व चम्पावत 3 सितंबर जनपद हरिद्वार व नैनीताल 4 सितंबर को जनपद पौड़ी व पिथैरागद व 8 सितंबर को उत्तरकाशी व अल्मोड़ा एवं 9 सितंबर को जनपद चमोली व उधम सिंह नगर धरना देंगे इस अवधि मै कोई भी सदस्य प्रशिक्षन अथवा खेल कूद प्रियोगिताओ मै भाग नही लेगा



Good news