भारी बर्षा के कारण राष्ट्रीय राज मार्ग 8 घंटे रहा बंद
आम जनमानस रहा परेशान ,चमोली जनपद की है लाइफ लाइन

गौचर ।
भारी बारिश होने पर गौचर के समीप कमेडा गांव के पास सड़क पर मलबा आ गया। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग आठ घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। जिसे एन एच कर्मियों द्वारा सोमवार दोपहर एक बजे आवाजाही के लिए खोल दिया गया
जनपद के लिये नासूर बने कमेड़ा से अब बहुत अधिक प्रशानियों का सामना करना पड़ रहा है यही गैरसैण के भराड़ी सैण मै 19 अगस्त से विधान सभा का आयोजन हो रहा ऐसे मै जनपद कि लाइफ लाइन माने जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल यह है वह 8 से 10 घंटे मै खुल रही है जिससे आवश्यक वस्तु दूध,सब्जियों के दाम मै बढ़ोतरी हो जाती है
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कमेडा के स्लाइड जोन पर भारी मलबा आ जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों छोरों पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।जिसे एन एच कर्मियों द्वारा सोमवार को दोपहर एक बजे आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
वहीं दूसरी ओर गौचर दुवा व गौचर करछूना पोखरी स्टेट हाइवे पर भारी मलबा आने से बंद हो गया। जिसे तीन घंटे में आवाजाही के लिए खोल दिया गया।



