स्थाई राजधानी को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे -उमेश कुमार
खानपुर के निर्दलीय विधायक है उमेश कुमार

गैरसैंण।
इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र भराड़ीसैंण में चल रहा है। वहीं अब गैरसैंण में स्थाई राजधानी का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है । इसी बीच खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि मैं गैरसैंण विधानसभा में स्थायी राजधानी की मांग के लिए आमरण अनशन करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह भी देखने वाली बात होगी कि कितने लोग प्रदेश भर से गैरसैंण में राजधानी की मांग को लेकर पहुंचते हैं ।
आपको बता दें कि गैरसैंण में हंगामेदार सत्र को लेकर विपक्षी विधायकों ने मंगलवार रात को भी विधानसभा में डेरा डाल दिया था । वहीं इसके बाद जनता लगातार सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चला रही है कि काश सारे विधायक स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर भी ऐसे ही धरने पर बैठते जिसके बाद विधायक उमेश कुमार का यह बड़ा बयान आया है जो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है । यह बड़ा विषय है कि गैरसैण को स्थाई राजधानी को हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक आंदोलन व आमरण अनशन करेंगे अब देखने वाली बात यह होगी कि पहाड़ के लोग व पहाड़ के कितने विधायक व आम जनमानस कितना समर्थन करते है




One Comment