अंकिता को न्याय दिलाने को 5 जनवरी से न्याय यात्रा शुरु होगी
कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल होगे शामिल

चमोली –
उत्तराखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी न्याय दो यात्रा के तहत चमोली जनपद मै भ्रमण कार्यक्रम के तहत 05 जनवरी 2026 से पद यात्रा करेंगे ।
उलेखनीय है कि उत्तराखण्ड मै कॉग्रेस अंकिता भंडारी के मौत के जिम्मेदार वी आई पी का नाम सार्वजनिक होने के करण पूरे प्रदेश मे जुलुस प्रदर्शन कर न्याय कि माग कर रही है जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री गोदियाल चमोली जनपद मै 05 जनवरी को प्रातः 11 बजे गौचर, दोपहर 12 बजे कर्णप्रयाग में, अपराह्न 3 बजे नारायणबगड में अंकिता भंडारी को न्याय दो पद यात्रा में तथा शाम 5 बजकर 30 मिनट पर थराली में “अंकिता भंडारी को न्याय दो”,, कैंडल मार्च में शामिल। रात्रि विश्राम कालेश्वर। 6 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे नंदप्रयाग में, दोपहर 12 बजे चमोली में तथा दोपहर 1 बजे गोपेश्वर में “अंकिता भंडारी को न्याय दो पद यात्रा में शामिल। इस कि जानकारी
जिला अध्यक्ष सुरेश डिमरी ने कहा कि कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष कॉंग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही इस न्याय यात्रा का हिस्सा बना चाहिए प्रदेश सरकार जो आरोपियों बचाने का काम कर रही है इस लिए आम जन मानस को उत्तराखंड की बेटी को इन्साफ दिलाने न्याय मै शमिल होना चाहिए “अंकिता को न्याय दो” पद यात्रा में अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा गया है


