Blog

नई रैंक, नई जिम्मेदारी: चमोली पुलिस के चार जांबाजों के कंधों पर सजे तरक्की के सितारे

ख़बर को सुनें

चमोली –

नया साल जनपद चमोली पुलिस के लिए उत्साह और गर्व की सौगात लेकर आया है। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में आज चमोली पुलिस के चार कर्मठ और जांबाज पुलिसकर्मियों के जीवन में सफलता का एक नया अध्याय जुड़ गया। लंबे समय की सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल स्वरूप इन पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल से अपर उपनिरीक्षक (ASI)के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस कार्यालय चमोली में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने स्वयं पदोन्नत हुए जवानों के कंधों पर ‘चमकते सितारे’ सजाकर उन्हें नई जिम्मेदारियों की कमान सौंपी। एसपी चमोली ने सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। समारोह के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तालियों की गूंज के साथ अपने साथियों की इस उपलब्धि का स्वागत किया।

मिली पदोन्नति—-

अपर उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह,अपर उपनिरीक्षक युद्धवीर फर्स्वाण,अपर उपनिरीक्षक अनूप सिंह,अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार

पुलिस कप्तान ने कहा ……..

इस अवसर पर एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि ये सितारे केवल वर्दी की शान नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं और उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी अपनी नई भूमिका में और अधिक ऊर्जा, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करेंगे।

यह पदोन्नति न केवल संबंधित पुलिसकर्मियों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे चमोली पुलिस बल के मनोबल को नई मजबूती देने वाला अवसर भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button