
गोपेश्वर – राजकीय शिक्षक सगठन के आवाहन पर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शिक्षको की एक सूत्रीय मांग लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मै एक दिवसीय धरना दिया गया
उलेखनीय है कि शिक्षक सगठन की एक सूत्रीय मांग प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के बजाय प्रमोशन से भरे जानो को लेकर आंदोलित है शिक्षक सगठन के उपाध्यक्ष डॉ बृज मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार शिक्षको की मांगो को अनदेखा कर रही है जबकी पूरे प्रदेश मै शिक्षको का यह आंदोलन चल रहा है अब क्रम वार जिलाशिक्षा अधिकारी ,फिर मंडल मुख्यालय ओर फिर प्रदेश मै शिक्षा निदेशालय मै आंदोलन होगा फिर भी सरकार नही मानी तो जिले वार शिक्षा निदेशालय कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा आज दशोली खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मै धरना देने वालो मै पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी,विकास खंड दशोली के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ,महामंत्री वासुदेव सिंह ,सीमा पुंडीर,राजकिशोर सिंह रावत ,लक्ष्मी नेगी ,ओमप्रकाश पुरोहित सहित सभी बिद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे




Good news