
गोपेश्वर –
नशा समाज को खोखला करता है, युवाओं की ज़िंदगी तबाह करता है और परिवारों की खुशियाँ छीन लेता है। लेकिन चमोली पुलिस की सख़्ती के सामने ऐसे अवैध मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकते।
ग्राम भेंटी के भिरतोली और पठेली तोक में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा गुप्त रूप से अवैध भांग की खेती की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर उप निरीक्षाक मनोज भट्ट के नेतृत्व में 12 सदस्य पुलिस टीम मौके पर पहुँची और खेतों में खड़ी अवैध भांग की फसल को मौके पर ही नष्ट कर् गया। इस कार्रवाई ने उन लोगों को सीधा संदेश दिया है जो नशे के कारोबार को खेती-बाड़ी का रूप देकर समाज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उनको बक्शा नही जायेगा । पुलिस का यह अभियान केवल पौधों को नष्ट करना नहीं बल्कि युवाओं के जीवन को नशे की गिरफ्त से बचाने की ठोस पहल है। चमोली पुलिस लगातार गांव-गांव जाकर ऐसे अवैध खेती/कारोबार पर निगरानी रख रही है और आने वाले दिनों में भी यह अभियान और सख़्ती से चलाया जाए नशे की खेती से कभी खुशहाली नहीं आती। यह खेती घर और समाज दोनों को बर्बाद करती है। आज की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई का हिस्सा है और जब तक जनपद नशा-मुक्त नहीं होता, यह अभियान जारी रहेगा।”
चमोली पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि अगर कहीं भी आपको *अवैध भांग/चरस/स्मैक की खेती या कारोबार* की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। *आपकी दी गई जानकारी गुप्त रखी जाएगी।b


