सार्वजनिक कार्य मै शराब पूर्ण रूप से रहेगी बंद ,यदि पी कर आये तो देना होगा 5100 दंड
कांसुवा गांव मै महिला मगल दल का फैसला

चमोली –
विकासखंड के ग्राम सभा कांसुवा में शादी, समारोह और सार्वजनिक कार्यों में शराव नहीं परोसी जाएगी। ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में पूर्णतः शराबबंदी का निर्णय लिया है। खास कर महिला मगल दल इस निर्णय को लागू किया गया ।
ग्राम सभा कि बैठक मै कहा गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा। यदि गांव में कोई सार्वजनिक कार्य में शराब परोसते हुए पाया गया तो उस परिवार पर 5100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। रविवार को ग्राम सभा कांसुवा में ग्रामीणों की बैठक हुई। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण आए दिन कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शराब के कारण गांव का माहौल
आदिबदरी के कांसुवा में आयोजित बैठक में मौजूद ग्रामीण ने खराब हो माहौल को देखते हुए युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और युवाओं का भविष्य वरवाद हो रहा है। महिला मगल दल अध्यक्ष पल्लवी देवी ने कहा कि गांव में पूर्णत शरावबंदी बहुत जरूरी है। सार्वजनिक कार्यों में ग्रामीण शराव बांट दे रहे हैं जिससे सार्वजनिक कार्यों में व्यवधान भी उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा यदि इस निर्णय के बाद कोई भी गांव में शराब बांटते हुए या वेचते मिला तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह कुंवर, प्रधान मुन्न लाला, जयकृत सिंह कुंवर, मनवर सिंह, गुड्डी देवी, कल्पेश्वरी, उमा देवी, कांता देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी और राधा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।


