Blog

गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो में 7 उत्तराखणसियो की मौत

ख़बर को सुनें

नई दिल्ली –

गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में हुए भीषण सिलेंडर विस्फोट में कई लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, इस हृदयविदारक दुर्घटना में उत्तराखंड के भी कई नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है।

दुर्घटना में जिन उत्तराखंड निवासी भाइयों–बहनों की की हुई है, उनमें शामिल हैं:

• जितेन्द्र (पुत्र स्व. संता सिंह), निवासी टिहरी गढ़वाल

• सतीश (पुत्र सुरेन्द्र सिंह राणा), निवासी टिहरी गढ़वाल

• मनीष (पुत्र कृष्ण सिंह महार), निवासी चम्पावत

• सुरेन्द्र (पुत्र अमर सिंह), निवासी पिथौरागढ़

• सरोज जोशी, मूल निवासी – उत्तराखंड

• अनिता जोशी, मूल निवासी – उत्तराखंड

• कमला कबड़वाल, निवासी करौल नगर, दिल्ली/उत्तराखंड मूल

इन सभी दिवंगतों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करें। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।

इस गंभीर घटना के संबंध में मैंने गोवा के संबद्ध अधिकारियों से फोन पर बात की है। उनसे अनुरोध किया है कि उत्तराखंड के प्रभावित नागरिकों की पहचान, परिजनों से संपर्क और आवश्यक सहायता की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए।

गोवा सरकार ने आश्वासन दिया है कि हर प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक सहयोग, उपचार तथा सभी औपचारिकताओं में पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड के दिवंगत नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों तक सम्मानपूर्वक पहुँचाने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर तत्काल सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। निरंतर सहयोग हेतु मैं भी गोवा प्रदेश सरकार और प्रभावित परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button