Blog

पुलिस की तत्परता से दो बाइक सवार की जान बची

एक की हालत गभीर बताई गयी

ख़बर को सुनें

गैचार –

पुलिस की तत्परता से दो बाइक सवार घायल अवस्था मै सड़क पड़े होने की सूचना पर गौचर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर दो बाइक स्वार घायलों को स्थनीय चिकित्सालय मै भर्ती किया जहा उपचार कर एक घायल को अघिक चोट होने पर हायर सैंटर रेफर किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर   शाम के समय चौकी गौचर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्या UK07 FP 3476 (मोटरसाइकिल) द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहन संख्या UK13 4372 (कार) को टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर चौकी गौचर से पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुँचा। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल गौचर पहुँचाया गया।

चिकित्सकों द्वारा जाँच के उपरान्त पाया गया कि एक घायल को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दूसरे को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल व्यक्तियों .नीरज सिंह, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी ग्राम पोस्ट क्विठी, जनपद चमोली, आयु 27 वर्ष व. गौतम बासखंडी, पुत्र रंजीत सिंह बासखंडी, निवासी ग्राम तौली गैलूंग, जनपद चमोली, आयु 26 वर्ष बताया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button