गोपेश्वर – जिला चिकत्सालय मै प्रसव के दौरान मौत के मामले ने तुल पकड़ दिया है चिकत्साल्य मै गभीर आरोप लग रहे है जिला चिकित्सालय मै तरह के आरोप पहले भी लगते रहे । जिलाधिकरी ने मजिस्ट्रेडी जांच के आदेश दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना देवी पत्नी प्रदीप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी से बछेर की प्रसव के कुछ समय बाद अचानक मौत हो गयी मुख्यचिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद अचानक महिला को बीपी बढ़ गया ओर उन्हे हृदय गति रुक गयी ओर उनकी मौत हो गयी है महिला के पति प्रदीप का कहना कि जिला चिकिसालय की लापर वाही से ही उनकी पत्नी की मौत हुई है जिलाधिकरी डॉ संदीप तिवारी ने जाँच के आदेश दे दिया है वही स्थानीय लोगो जानकारी मिली तो लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया जिससे जिलाचिकित्सालय व स्वस्थ्य मंत्री के मुर्दा वाद के नारे लगे बिरोध करने वालो मै कॉग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवाण ,संजय झिंकवान, योगेंद्र बिष्ट ,पूर्व प्रधान लक्ष्मन सिंह क्षेत्र पंचायत मनोज बिष्ट ,जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष उषा रावत सहित नगर के कई नागरिक उपस्थित थे


