गौचर पॉलिटेक्निक भी आया भुस्खलन की चपेट मै

के एस असवाल।( गौचर)
राजकीय पॉलिटेक्निकल गौचर भी भुसखलन से खतरे की जद मै आ गया है जिससे यहां पढ़ रहे छात्र -छात्रों व अध्यापको को भी खरता मंडराने लगा है यहां पढ़ रहे कुल .400 छात्र -छात्रों को भी भवन मै दरारे आने से डर लगने लगा है अब उनको अपनी भविष्य की चिंता सताने लगी है
जानकारी के अनुसार जनपद मै हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जनपद मै बहुत जनहानि के साथ ही सरकारी व सीविल भूमि भी बह गयी है जिससे जिले को भारी नुकसान हुआ है रविबार को सुबह -सुबह ही राजकीय पॉलिटेक्निकल की आगे की दिवार भरभरा कर गिर गयी जिसे यहां पढ़ रहे बच्चो मै दहशत मै आगये है पॉलिटिनिकल के प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि परिषर कि दिवार गिरने से परिषर के अंदर तक दरारे आगयी है जिससे विधालय परिवार पुरा ढहसत मै है। नगरपालिका के अध्यक्ष संदीप रावत,कानुगो अरविंद कुंवार, राजस्व उप निरीक्ष अशोक बैरवाल,लोकनिर्माण के ई भारतद्वाज भंडारी व मनोज् फारस्वन ने भी स्थलीय निरीक्षण किया



good