Blog
होटल की गैलरी से गिरे दो युवकों को सकुशल बचाया

चमोली –
शुक्रवार की रात्रि में लगभग 09:30 बजे, चौकी नन्दप्रयाग को बगड़पुल के निकट स्थित होटल मंदाकिनी रिवर व्यू की गैलरी के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई।सूचना में बताया गया कि दो युवक, कपिल और गौरव होटल की एक संकरी गैलरी में अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए, चौकी नन्दप्रयाग से अ0उ0नि जतन राणा तत्काल एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।
टीम ने रस्सियों और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करते हुए अत्यंत संकरे स्थान से दोनों युवकों तक पहुँच बनाई।कुशलतापूर्वक चलाए गए इस ऑपरेशन के फलस्वरूप, दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।रेस्क्यू के उपरांत, दोनों युवकों ने त्वरित कार्यवाही और जीवन बचाने के लिए पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।


