पंचायतों मै 25 को शपथ व 26 को खुली बैठाक होगी आयोजित

चमोली – लम्बे इंतजार के बाद आखिकार वह समय आगया है कि त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाओ मै जीते प्रतिनिधियो का शपथ ग्रहण समारोह अब न्यापंचायत स्तर पर किया जाएगा जिसके लिये जिलाधारी द्वारा आदेश कर दिये गये है
त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव माह जुलाई मै किया गया था उसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि पंचायतो का गठन समय पर हो जाएगा लेकिन उप चुनाव समय पर न होने से अब नम्बर 25 को शपथ ग्रहण आयोजित किया गया है वही अब ग्राम पंचायतो मै पहली बैठक 26 को आयोजित होगी जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब जाकर पंचायतो के गठन का रास्ता साफ हो पाया है पहली बार् यह मौका है जब पंचायत चुना के 4 माह बाद उप चुनाव् नही हो पाये थे जिसको लेकर गावो का विकास रुक गया था इसे पहले 1 वर्ष तक ग्राम पंचायतो मै प्रशासक नियुक्त किया गया था करण कारण गावो मै विकास कार्य नही हो पा रहे थे , पिछले 2 वर्षो से गावो मै विकास कार्य न होने से गावो के विकास मै गति नही मिल पा रही थी ।


