Blog
थराली पुलिस घर -घर जा कर ले रही हालचाल

थराली –
थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार हर शाम अपनी टीम के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। गाँव-गाँव, बाज़ार से लेकर गली-मोहल्लों तक गश्त के दौरान वे महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दुकानदारों से सीधे संवाद कर उनके हाल-चाल ले रहे
थाना थराली आपदा के बाद से लगातार हर घर हर मोहल्ले मै जाकर लोगो का हाल -चाल जानकार दवाई ,राशन सहित कुछ भी आवशायक वस्तुओ कि जरूरत के अनुसार जानकारी लेकर उपलब्ध किया जा रहा है वही हर समय मैसम विभाग की जानकारी के अनुसार सतर्क रहने के भी जानकारी समय पर दी जा रही है पुलिस का यह प्रयास न केवल राहत सामग्री पहुँचाने का है बल्कि स्थानीय लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनाए रखने का भी है। जनता के बीच रहकर उनकी पीड़ा समझना ही हमारी असली ड्यूट है


